दूर कहीं लोग जीवित हैं : डा. धर्मवीर भारती

कुछ ही दिन पूर्व डा. पुष्पा भारती ने एक और बरस का अनुभव अपने जीवन में जोड़ लिया और और 75 के पड़ाव से आगे के अनुभव संचित करने के लिये आयु के नये साल में प्रवेश कर लिया। उन्हे शुभकामनायें।

उनके पति, प्रसिद्ध कवि, लेखक एवम सम्पादक, स्व. डा. धर्मवीर भारती की एक कविता यहाँ प्रस्तुत है जो जीवन में सैंकड़ों मुश्किलों के बावजूद भी जिजीविषा को अपनाने की प्रेरणा देती है।

दीख नहीं पड़ते हैं पेड़
मगर डालों से
ध्वनियों के
अनगिनत झरने झर झर
तेज और मंद
हर झकोरे के संग
हवा चलती है
और ठहर जाती है।

सन्नाटा !
गूंगे के अबोले वाक्य सा –
जाग्रत है यह मेरा मन
पर निरर्थक है !

ट्रेन ने सीटी दी …
दूर कहीं लोग जीवित हैं
चलते हैं
यात्राऐं करते हैं
मंजिल है उनकी ।

याद पड़ता है कभी –
बहुत सुबह पौ फटने के पहले
मैने भी एक यात्रा की थी !
कच्ची पगडंडी पर
दोनो ओर सरपत की झाड़ों में
इसी तरह,
तेज हवा चलती थी,
और ठहर जाती थी।

सीटी फिर बोली –
सुनो मेरे मन
“हारो मत”
दूर कहीं लोग जीवित हैं
यात्राऐं करते हैं,
मंजिल है उनकी
!

5 टिप्पणियां to “दूर कहीं लोग जीवित हैं : डा. धर्मवीर भारती”

  1. बहुत प्रेरक रचना है इसे पढवाने के लिये आभार। ड. पुश्पा भारती जी को बहुइत बहुत शुभकामनायें।

  2. बहुत प्रेरणादायक रचना….पुष्पा भारती जी का आभार

  3. “हारो मत”
    दूर कहीं लोग जीवित हैं
    यात्राऐं करते हैं,
    मंजिल है उनकी !
    – सुन्दर.

  4. sudar rachana ……………..prashansa ke shabda nahi hai ,………………

  5. बहुत आभारी हू इस पोस्ट को पोस्ट करने के लिए.

    आप की ये रचना कल २/७/१० के चर्चा मंच के लिए ली गयी है.

    http://charchamanch.blogspot.com/

    आभार

    अनामिका की सदाएं

टिप्पणी करे