जीवन
साँसों की सरगम
मृत्यु
सुर की चिरस्थाई
खामोशी।
……
अनिश्चित सफर की
गाड़ी है जीवन
मुसाफिरों को
अक्सर
रास्ते में उतरते देखा है।
……
बेवफा प्रेयसी है
मृत्यु
फिर भी
इसकी बाहों में आई नींद
कभी टूटती नहीं।
……
गीत गाते रहो
साज़ बजाते रहो
खामोश होने है आखिर
गायक, वाद्य और सुर।
……
अनोखा खेल
अबूझ चालें
तलिस्मी घालमेल
अनूठा खिलाडी
बिसात उलट कर कहता है
मैं जीता।
(रफत आलम)