खाली पेट हैं करोडों
बस कुछ एक खलियान भरे हैं
फैले हुए हाथों की गिनती ही नहीं
तिजोरियों पर पहरे है
ये बात भी सही
सब कुछ यही छोड़ना है
कितना भी सफल हो जीवन
नाम साँसों का दौड़ना है
यहाँ खाली हाथों का नाम भीख
नाकामी अधिकतर उमंगों का अंजाम है
अक्सर बेईमान रास्तों पे चल कर
सफलता कुछ एक के नाम है
धरती पर बन गए हैं हज़ारों खुदा
बंटवारा जो खुदी का नहीं करते
अपनी रौशनी या रोटी
महरूमों को बख्शा नही करते
मुकद्दर की नाइंसाफी तो देखिये
गरीबी नादारी मुफलिसी करोड़ों के नाम
एक है बस मसान का रास्ता वरना
अमीरी-अय्याशी कुछ ही बन्दों के नाम
कोई नही सोचता
जिंदगी चंद दिनों का फ़साना है
महल हो कि झोपडी
सब यहीँ छोड जाना है
फिर भी सदा का शापित आदमी
बंटवारा खुशियों का नहीं करता
रंगों का हुनर पा लिया लेकिन
रोती तस्वीरों में मुस्कान नहीं भरता
(रफत आलम)